कपड़ा चोरी के बाद बही खाते में चोरों ने लिखी बड़ी बात- गुत्थी सुलझाने..

दुकान में घुसे चोरों ने रेडीमेड कपड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान के बहीखाते में जो लिखा उसे पढ़ने...

Update: 2023-11-25 10:52 GMT

झांसी। दुकान में घुसे चोरों ने रेडीमेड कपड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान के बहीखाते में जो लिखा उसे पढ़ने के बाद जांच करने पहुंचे पुलिस के अफसर भी हैरान रह गए हैं। बहीखाते में लिखी गई बात की गुत्थी को सुलझाने में अब पुलिस का दिमाग चक्करघिन्नी बन रहा है।

शहर कोतवाली इलाके में बड़ा गांव गेट के बाहर स्थित राजेश कुमार गुप्ता की घर के पास में ही स्थित ओम गारमेंट पर बीती रात बदमाशों ने दावा बोल दिया। छत के रास्ते से दुकान के भीतर दाखिल हुए चोर तकरीबन 50000 रुपए की कीमत का माल लेकर वहां से उड़ गए। सवेरे के समय जब राजेश ने दुकान खोली तो भीतर कपड़ा इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा मिला।

छानबीन किए जाने पर तकरीबन 50000 रुपए की कीमत के कपड़े दुकान के भीतर से गायब मिले। जमीन पर पड़े मिले बहीखाते को जब खोलकर देखा गया तो उसके पहले पेज पर बड़े अक्षरों में लिखा हुआ था कि 10000 रुपए का हिसाब हो गया है बराबर।

दुकान मालिक ने बहीखाते के बाकी पन्ने भी उलट-पलट कर तसल्ली के साथ देखें, लेकिन उन पर कुछ भी नहीं लिखा गया था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की छानबीन करने के बाद बहीखाते को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने दुकानदार से उसमें लिखी गई इबारत के बारे में जानकारी प्राप्त की। मगर वह कुछ भी नहीं बता सके।

कोतवाल शिवकुमार सिंह ने बताया है कि कपड़े की दुकान में हुई चोरी के मामले की पड़ताल की जा रही है। चोरों का कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही कपड़ा चोरी करके फरार हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News