पति के बाद पत्नी की भी मौत-भीड़ ने लगाया जाम

कार से कुचलने की घटना के मामले में घायल एक महिला की आज मौत के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है

Update: 2022-04-24 12:58 GMT

कोटा। राजस्थान में कोटा के नयापुरा इलाके में पिछले सप्ताह सड़क किनारे सो रहे एक परिवार को कार से कुचलने की घटना के मामले में घायल एक महिला की आज मौत के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।

14 अप्रैल को हुए इस हादसे में सड़क किनारे सो रहे ठेला चालक दिनेश की उसी रात मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी बीनू और एक बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन बीनू को भी आज बचाया नहीं जा सका।

मृतका के शव को आज जब उसका शव पोस्टमार्टम के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया तो मृतक दंपति के परिवारजनों सहित अन्य लोगों में रोष की लहर फैल गई और गुस्साए लोगों ने कलेक्ट्री रोड पर जाम लगा दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची नयापुरा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में चक्का जाम कर रहे लोगों की समझाइश की जो मरने वाले दमप्त्ति के परिजनों को 15 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवारजनों की समझाइश कर मुआवजे का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवारजनों को सौंपा जा सकता।

वार्ता

Tags:    

Similar News