कहासुनी के बाद दबंग ने सरिया से पीट-पीटकर की युवक की हत्या
जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की दबंग ने सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की दबंग ने सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम सेल्हुआपार गांव निवासी सचिन सिंह (17) शुक्रवार शाम मोकलपुर बाजार सब्जी खरीदने के लिए गया था। घर लौटते समय उसकी विकास यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद गांव के समीप नहर के पास देर रात सचिन के परिजनों को घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।
वार्ता