सिंगर फरमानी नाज का फरार लुटेरा भाई साथियों समेत अरेस्ट
गिरफ्तार किये गये बदमाशों में फरमानी नाज का लुटेरा भाई भी शामिल है।
मेरठ। यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज अब अपने पिता, भाई और जीजा की करतूतों की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए फरमानी नाज के पिता के गैंग से जुड़े 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर लूटे गए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के सामान को बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों में फरमानी नाज का लुटेरा भाई भी शामिल है।
जनपद मेरठ की थाना दौराला पुलिस ने जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर लौहडडा निवासी यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के पिता के गैंग से जुड़े एक कबाड़ी समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया कबाड़ी यूट्यूब सिंगर के पिता, भाई और जीजा द्वारा लूटे गए माल को खरीदने का काम करता था।पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर 6 नवंबर को थाना दौराला क्षेत्र के कनोडा गांव के जंगल से डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण का चोरी हुआ सामान तथा 5500 रूपये की नगदी को भी बरामद किया है। दौराला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली देहरादून हाईवे 58 पर नंगली गेट के सामने से गांव शाहपुर जदीद की ओर जाने वाले रास्ते से फरमान पुत्र नवाजुद्दीन और विक्की पुत्र हरेंद्र निवासीगण नई बस्ती दौराला तथा वसीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला जगन्नाथपुरी दौराला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कर रही एलएनटी कंपनी में ललित कुमार सिक्योरिटी इंचार्ज ने 3 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि बदमाशों ने भारतीय रेलवे के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के लिए आए लोहे के गाटर, क्लेम्प, सरिया और अन्य लोहे का सामान चोरी कर लिया है। इससे पहले भी निर्माणाधीन रेलवे की साइड से अन्य सामान भी चोरी हो चुका है।