डीएम के घर के सामने शिक्षिका से लूट- गोली मारने की धमकी देकर फरार

लूट का विरोध करते हुए जब शिक्षिका बदमाशों से भिड़ने को तैयार हुई तो बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

Update: 2023-06-08 12:20 GMT

मेरठ। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बाद घर लौट रही शिक्षिका से डीएम के मकान के सामने बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने पर्स लूट लिया। लूट का विरोध करते हुए जब शिक्षिका बदमाशों से भिड़ने को तैयार हुई तो बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिलाधिकारी के आवास के सामने दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की घटना की जानकारी पाते ही दौड़ी पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की गर्दन तक अपने हाथ पहुंचाने के प्रयास कर रही है। बृहस्पतिवार को निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने वाली बुढ़ाना गेट निवासी शिक्षिका कल्पना दोपहर बाद हुई स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर लौट रही थी। जिलाधिकारी के मकान के पास खड़ी महिला जब ऑटो का इंतजार कर रही थी, उसी समय बाइक पर सवार होकर पीछे से आए बदमाश ऑटो की तलाश में खड़ी शिक्षिका से उसका पर्स लूटकर फरार हो गए।Full View

पर्स में शिक्षका की नकदी, जरूरी दस्तावेज और घर की चाबी रखी हुई थी। महिला ने राहगीरों की मदद से लूट करके भाग रहे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन आरोपी शिक्षिका को गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया का कहना है कि महिला शिक्षिका की तहरीर पर लूट करके भागे बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल ली जा रही है। उन्होंने बताया है कि लूट करके भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। दिन दहाडे हुई लूट की यह घटना ऐसे स्थान पर अंजाम दी गई है, जहां 200 मीटर की दूरी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दफ्तर और 500 मीटर की दूरी पर उनका आवास है। जिलाधिकारी के आवास में भी हर समय पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात रहते हैं।

Tags:    

Similar News