बच्चों के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने गए युवक का गोलियों से भूनकर मर्डर

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2024-06-05 05:15 GMT

मेरठ। बच्चों के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने के लिए गए युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से मौके पर बुरी तरह से दहशत फैल गई। युवक का मर्डर करने के बाद फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महानगर के जैदी फार्म में रहने वाला अरशद अपने बेटा बेटी को मंगलवार की देर रात साथ लेकर लोहिया नगर थाना क्षेत्र के भड़ाना स्विमिंग पूल पर नहाने के लिए पहुंचा था। स्विमिंग पूल पर नहाने के दौरान अरशद की वहां पर नहा रहे युवक बिलाल तथा उसके कुछ साथियों के साथ कहा सुनी हो गई थी। शुरुआती गाली गलौज के बाद बिलाल नामक युवक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाली और अरशद की कनपटी पर लगाते हुए पिस्तौल से गोली मार दी।

कनपटी पर गोली लगते ही अरशद वहीं पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। गोली लगने से मरे पिता को सामने देखकर स्विमिंग पूल पर नहाने गए बच्चों की बुरी तरह से चीख निकल गई। बच्चों के रोने चिल्लाने से मौके पर हाहाकार मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक नौचंदी थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके ऊपर विभिन्न धाराओं में तकरीबन 18 मुकदमें दर्ज है। उधर हत्यारोपी होना बताए जा रहे बिलाल के खिलाफ भी मर्डर और मर्डर के प्रयास के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घटना के संबंध में देर रात ही मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद असलम, मोहम्मद बिलाल और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल युवक के मर्डर में नामजद किए गए सभी आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए अधिकारियों द्वारा पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।

Tags:    

Similar News