शेविंग कराने गए युवक की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या

12 घंटे के भीतर मर्डर की दूसरी वारदात हो जाने से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है।

Update: 2024-06-23 07:42 GMT

मेरठ। शेविंग कराने के लिए दुकान पर पहुंचे युवक की हमलावरों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी है। 12 घंटे के भीतर मर्डर की दूसरी वारदात हो जाने से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को महानगर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर में नूर गार्डन का रहने वाला 25 वर्ष से युवक समीर इलाके में स्थित लकी हेयर स्टाइल शॉप पर शेविंग करने के लिए पहुंचा था।

इसी दौरान बराबर में ही स बाइक सर्विस सेंटर के नाम से बाइक मरम्मत की दुकान करने वाला अमीरू दो अन्य लोगों के साथ बार्बर शॉप पर पहुंचा और दुकान में घुसकर चेयर पर बैठे समीर को गोली मार दी।Full View

घटना की जानकारी मिलते ही समीर का छोटा भाई मौके पर पहुंचा और वह परिजनों के साथ समीर को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News