सड़क पर सरेआम दबाया छात्रा का गला- बोला किसी और की नहीं....
आसपास मौजूद लोगों ने छात्रा को उसके चंगुल से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया।
अमरोहा। सड़क पर सरेआम युवक ने मेडिकल की स्टूडेंट का गला उसी के दुपट्टे से घोंटकर उसे मारने का प्रयास किया। आसपास मौजूद लोगों ने छात्रा को उसके चंगुल से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया।
रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अमरोहा के गजरौला गांव में रहने वाले युवक ने गांव की ही रहने वाली जीएनएम की छात्रा का उस समय गला दबा दिया जब वह सड़क मार्ग से होते हुए गजरौला आ रही थी।
रास्ते में युवक ने उसकी स्कूटी रूकवाते हुए नीचे उतारा और बातचीत करने के दौरान उसके ऊपर उबल पड़ा। गुस्से में आए आरोपी ने धक्का देकर स्टूडेंट को नीचे गिरा दिया और उसका दुपट्टा खींच कर उसी से गला घोंटकर स्टूडेंट की हत्या करने का प्रयास किया।
युवती के चीखने चिल्लाने पर दौड़े आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आरोपी के चंगुल से लड़की को छुड़ाया। इसी दौरान वह मौके से भाग गया।
घटना के समय मौजूद किसी युवक ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह का कहना है कि घटना को लेकर आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।