पुलिस चौकी में सजी दारू की महफिल में घमासान- पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस चौकी में सजी दारू की महफिल में अंगूर की बेटी का रसास्वादन कर रहे पुलिसकर्मी नशे में टल्ली होने के बाद आपस में....
बरेली। पुलिस चौकी में सजी दारू की महफिल में अंगूर की बेटी का रसास्वादन कर रहे पुलिसकर्मी नशे में टल्ली होने के बाद आपस में भिड़ गए। मारपीट होते देख बाहर जुटी पब्लिक ने आला अफसरों को मामले की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कराई गई मेडिकल जांच में पुलिस कर्मियों के नशे में टल्ली होने की पुष्टि के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी को जंग का मैदान बनाने वाले पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जनपद के आंवला थाने की कस्बा चौकी में तैनात चार पुलिस कर्मियों के अलावा बिशारतगंज थाने में तैनात एक सिपाही ने पुलिस चौकी के भीतर दारू की महफिल सजाई थी। काफी देर तक जब हलक के नीचे दारू उतरती रही तो शराब पी रहे पुलिसकर्मी नशे में टल्ली हो गए।
किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया। जिसके चलते पुलिस कर्मियों में खूब जुतमपैजार हुई। चौकी के भीतर पुलिस कर्मियों में मारपीट होते हुए देखकर बाहर पब्लिक जमा हो गई। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दे दी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे अफसरों को देखकर दो पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। जबकि तीन पुलिसकर्मियों को मौके पर दबोच लिया गया। तीनों पुलिस कर्मियों को सरकारी अस्पताल में ले जाकर उनकी डॉक्टरी कराई गई। परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने देर रात पांचो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए आरक्षी तरुण कुमार, बॉबी कुमार, कृष्ण देशवाल, दीपक कुमार और महेंद्र कुमार के चौकी के भीतर दारु पीने और नशे में टल्ली होने के बाद आपस में मारपीट करने के मामले की जांच को फरीदपुर को सौंपी गई है।