अलाव सेंकते समय हुआ झगड़ा- हाई स्कूल के छात्र की चाकू से हत्या
अलाव सेंकते समय किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दसवीं के छात्र की घर लौटते समय कमर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
नोएडा। सर्दी के सितम से छुटकारा पाने के लिए जलाए गए अलाव सेंकते समय किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दसवीं के छात्र की घर लौटते समय कमर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की इस वारदात से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारोपी को तलाशने में लगी हुई है।
नोएडा के थाना सेक्टर 113 के अंतर्गत बृहस्पतिवार की देर रात सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाया गया था। मौके पर 16 वर्षीय दसवीं का छात्र दीपक भी हाथ सेकने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान दीपक का किसी बात को लेकर वहां पर किसी के साथ विवाद हो गया। देर रात हाथ सेकने के बाद जब दीपक वापस घर लौट रहा था तो पीछे से उसकी कमर पर किसी ने चाकू से प्रहार किए, जिससे दीपक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई। हत्या की घटना को वारदात को अंजाम देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जांच पड़ताल की और दीपक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दीपक परिवार के साथ सरफाबाद गांव में रहता है जबकि उसके पिता दिहाड़ी मजदूर है। थाना प्रभारी ने बताया है कि दीपक का किन लोगों के साथ किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।