जेल से आए क्रिमिनल समेत 4 को मारी गोली- बैठे हुए थे घर के बाहर

पुलिस को गोलीबारी की यह घटना दो गैंग के बीच चल रही आपसी रंजिश का परिणाम दिखाई दे रही है।;

Update: 2023-06-06 12:13 GMT

नई दिल्ली। जेल से छूटकर आए क्रिमिनल के साथ घर के बाहर बैठे तीन अन्य लोगों को गोली मार दी गई है। घायल हुए युवक छैनू गैंग के सदस्य होना बताए गए हैं। पुलिस को गोलीबारी की यह घटना दो गैंग के बीच चल रही आपसी रंजिश का परिणाम दिखाई दे रही है। पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार की देर रात चार युवकों को उस समय गोली मारी गई, जब यह युवक घर के बाहर बैठे हुए थे। जिन चार लोगों को गोली लगी है उनमें से तीन का क्रिमिनल रिकॉर्ड होना बताया जा रहा है। गोली लगने से घायल हुआ 1 क्रिमिनल कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। घर के बाहर बैठे लोगों पर किए गए हमले की यह पूरी घटना पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई है।


बताया जा रहा है कि अरबाज और उसका भाई अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के बाहर नीचे बैठा हुआ था। उसी समय घर के सामने आकर खड़े हुए बंदूकधारी युवकों ने उनके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। कई राउंड गोलियां चलाए जाने से चारों युवक जख्मी हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवको अरबाज, हमजा, हसन और समीर को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि घायल हुआ अरबाज दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। गोली कांड के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News