गार्ड की हत्या कर कैश वैन से लूटे 22 लाख- 3 राहगीरों को मारी गोली

बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट और हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कैश वैन से 22 लाख रुपए लूट लिए हैं।

Update: 2023-09-12 09:22 GMT

मिर्जापुर। बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट और हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कैश वैन से 22 लाख रुपए लूट लिए हैं। इस दौरान हुई फायरिंग में तीन राहगीर भी घायल हुए हैं। सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। मंगलवार को मिर्जापुर जनपद की कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा इलाके में एक्सिस बैंक के बाहर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 22 लाख रुपए लूट लिए हैं।


लूट की इस घटना के दौरान विरोध करने वाले गार्ड को बदमाशों ने फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया है। भरे बाजार चलाई गई दनादन गोलियां की चपेट में आकर तीन राहगीर भी घायल हुए हैं। गार्ड की हत्या और तीन राहगीरों को घायल करने के बाद बाइक पर सवार होकर आए बदमाश कैश वैन में रखा नगदी से भरा बक्सा लूट कर फरार हो गए हैं, जिसमें 22 लाख रुपए की धनराशि होना बताई जा रही है।


दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट तथा गार्ड की हत्या एवं तीन लोगों को घायल करने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बदमाशों ने लूट की इस वारदात को उसे समय अंजाम दिया, जब एक्सिस बैंक की कैश वैन नगदी लेकर बैंक के सामने पहुंची थी। पहले से वहां पर हेलमेट लगाए चार बदमाश रैकी कर रहे थे। जैसे ही गार्ड ने वैन का दरवाजा खोला, उस समय पहले से ही तांक में लगे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी

बदमाशों की एक गोली गार्ड को जाकर लगी, तीन राहगीर भी गोलियों की चपेट में आ गए हैं। वारदात होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और मौके से भाग खड़े हुए। अस्पताल ले जाएंगे गार्ड को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News