आतंक पर अटैक-एनकाउंटर में पांच आतंकी सुलाये मौत की नींद-सेना के 2..

Update: 2024-12-19 04:50 GMT

श्रीनगर। इंडियन आर्मी और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में आतंक पर जोरदार अटैक करते हुए एनकाउंटर में पांच आतंकियों को ढेर कर ठिकाने लगा दिया है। इस मुठभेड़ में जख्मी हुए मिलिट्री के दो जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जनपद के कददेर इलाके में इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एनकाउंटर में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब इंडियन आर्मी और पुलिस को इलाके में चार-पांच आतंकियों के छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके बाद मिलिट्री और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

तलाशी के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इंडियन आर्मी ने भी आतंकियों की गोलियों का जवाब गोलियों से जब दिया तो पांच आतंकी ढेर हो गए। हालांकि आतंकियों के शव मिलने अभी बाकी है। इस मुठभेड़ में घायल हुए सेना के दो जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View


Similar News