मुजफ्फरनगर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने के बाद हमलावर ने उसकी लाश को बिटौड़ों में फेंक दिया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हमलावर की तलाश के लिए अब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर का रहने वाला अमित पुत्र ब्रहम सिंह मंगलवार की देर शाम गांव में ही अपने परिवार में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।
देर रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद जब अमित वापस अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में मिले उसी की जाति के छविंदर उर्फ मच्छर पुत्र दलबीर ने धारदार हथियार से प्रहार कर अमित की हत्या कर दी और उसकी लाश को शमशान घाट के पास बिटौड़ो में डालकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद गांव में पहुंची बुढाना पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ बुढ़ाना ने बताया है कि मर्डर की इस वारदात को लेकर गांव में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया है कि फिलहाल मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। उन्होंने बताया है कि पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए लगातार दौड़ धूप कर रही है।