महाकुम्भ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की एक्सीडेंट में हुई मौत

Update: 2025-02-17 09:22 GMT

इटावा। इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में नगला कन्हई गांव के पास राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी है जाे प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद अपने घर लौट कार से लौट रहे थे उनकी कार के कंटेनर से टकराने से कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

गौरतलब है कि आज सुबह इटावा जिले के  राष्ट्रीय राजमार्ग पर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के सामने नगला कन्हई गांव में एक कार ओवरटेक करने के चक्कर में कंटेनर से जा जा भिड़ी। इस एक्सीडेंट में लीला देवी,बच्चू सिंह और कमलेश की मौत  हो गई जबकि राजकुमारी और मोहन  गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिये सीएचसी जसवंतनगर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी है जाे प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

Similar News