साक्षात मौत बनकर दौड़े ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोग कुचले

Update: 2024-12-23 05:00 GMT

पुणे। सड़क पर साक्षात मौत बनकर फर्राटा भर रहे बेलगाम ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि जनपद के केशनंद फाटा इलाके में फुटपाथ पर अनेक लोग सो रहे थे। फुटपाथ पर अपनी रात गुजर रहे ज्यादातर मजदूर लोगों पर रविवार की देर रात सड़क पर फर्राटा भर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया और वहां पर सो रहे नौ लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाना शुरू किया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त ड्राइवर कहीं नशे की हालत में तो नहीं था? पुलिस मामले की जांच को जारी रखे हुए हैं। मरने वालों के पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Similar News