पुलिस ने ढूंढ लिया बाइक पर स्टंट करने वाला स्पाइडरमैन- काट दिया...

Update: 2024-06-02 06:03 GMT

मेरठ। हाईवे पर चलती बाइक पर स्टंट करके अपने जानलेवा कारनामें दिखाने वाले स्पाइडर-मैन को खोजने में पुलिस आखिरकार कामयाब हो गई है। एक्सप्रेस वे पर यातायात के नियमों को चकनाचूर करने के मामले को लेकर अब यातायात पुलिस द्वारा युवक को हजारों रुपए का चालान कमाया गया है। जिस बाइक पर चढ़कर स्पाइडर-मैन द्वारा स्टंट किए गए थे, वह मेरठ के इंदिरा नगर के रहने वाले व्यक्ति की है।

रविवार को मेरठ में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ाकर उसके ऊपर खड़े होते हुए स्टंट करने वाले युवक को यातायात पुलिस खोजने में कामयाब हो गई है। जिसके चलते पुलिस ने अब बगैर अनुमति के पब्लिक पैलेस पर गाड़ी दौड़ाने और स्पीड व्हीकल का ट्रायल करने तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने सहित तीन मामलों में कार्यवाही करते हुए युवक पर 17000 रुपए का जुर्माना किया है।


दरअसल शुक्रवार की देर रात सोशल मीडिया पर बेखौफ युवक द्वारा बाइक पर खड़े होकर किए गए एक स्टंट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का होना बताया जा रहा था। वायरल हुए 13 सेकंड के इस वीडियो में एक युवक दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर दौड़ रही बाइक के ऊपर खड़े होकर वीडियो बना रहा है। वीडियो के साथ वायरल हुए फोटो में युवक ने कैप्शन में लिखा है कि आज तुम्हारे भाई ने आखिरकार कर ही लिया है। काश यह मूवमेंट आगे से शूट होता।


Full View


Similar News