ब्लास्ट में आतिशबाज का दो मंजिला जमींदोज-महिला व दो बच्चे दबे

Update: 2024-04-01 12:18 GMT

बदायूं। आतिशबाज के मकान में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर दो मंजिला मकान भरभराकर जमीन पर आ गिरा है। मकान के मलबे में महिला और उसके दो बच्चे दब गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।।

सोमवार को बदायूं के इस्लामनगर कस्बे में रहने वाले आतिशबाज अख्तर के मकान में अपराहन तकरीबन 3:15 पर हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर आतिशबाज का मकान भरभराकर जमीन पर आ गिरा है। मकान के मलबे में कुछ लोग दब गए हैं।

जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय अख्तर किसी काम से घर से बाहर गया था। लेकिन उसकी पत्नी शमा, बेटा तैमूर और दो बेटियां मकान के भीतर थे, इसी बीच मकान के अंदर ब्लास्ट होते ही दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह बिखरकर मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। ब्लास्ट इतना भीषण था कि तेज धमाके की आवाज तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक रहने वाले लोगों के कानों में जाकर गूंजी। आसपास के मकान भी विस्फोट के तेज धमाके से हिल गए।

घटनास्थल पर जमा हुई भीड़ ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचकर अख्तर की दो बेटियों को मलबे से बाहर निकाल लिया। दोनों को गंभीर चोट आई है जिन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलते हुए मलबे को हटाकर उसके नीचे अन्य को तलाशने में लगी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीएम एवं सीओ के अलावा कई थानों की पुलिस फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तीन जेसीबी लगी हुई है।

Similar News