नई दिल्ली। पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल बिगड़ने की वजह से मौके पर बने तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस विवादित बोल के साथ वीडियो वायरल करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें पैगंबर साहब को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम इलाके के झड़ौदा गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, जिस युवक के ऊपर पैगंबर पर विवादित बोल के साथ वीडियो वायरल करने का आरोप है वह फिलहाल फरार हो गया है।
पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा करते हुए पुलिस के साथ पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया है। किसी भी तरह की अफवाहों पर नजदीकी नजर रखने के लिए अलर्ट मोड पर रखें गए खुफिया तंत्र के साथ पुलिस द्वारा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों से बातचीत की जा रही है और इलाके में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए उनका सहयोग लिया जा रहा है।
पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा है कि पुलिस किसी भी तरह की शरारत करने वाले व्यक्ति को बिल्कुल भी नहीं बक्शेगी।