नई दिल्ली। भारत से लेकर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया तक अपने ड्रग्स के कारोबार को फैलाने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर सरगना सादिक जफर को एनसीबी द्वारा दिल्ली क्राइम ब्रांच मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने ड्रग्स तस्करी से कमाई रकम को फिल्म निर्माण जैसे उद्योगों में निवेश किया है।
शनिवार को एनसीबी द्वारा हासिल की गई एक बड़ी कामयाबी के अंतर्गत ड्रग्स नेटवर्क के माफिया सरगना जाफर सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनसीबी के अधिकारी ने बताया है कि कानून के हत्थे चढ़ा जाफर सादिक भारत-न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया तक ड्रग्स नेटवर्क का सरगना है। आरोपी सादिक ने ड्रग्स तस्करी के माध्यम से कमाई गई बड़ी रकम को फिल्म निर्माण जैसे उद्योगों में निवेश किया है।
शनिवार को एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया है कि एनसीबी की ऑपरेशन शाखा ने इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी के एक गिरोह के सरगना जाफर सादिक को पकड़ा है। इसके नेटवर्क के तार भारत-न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया तक फैले हुए हैं। गिरफ्तार किया गया जाफर सादिक ड्रग्स को न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया तक सप्लाई करता था।
उन्होंने बताया कि इसी साल की 15 फरवरी को एनसीबी द्वारा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर राजधानी के बसई तारापुर में एक ऑपरेशन किया गया था, जहां मौके पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान 50 किलो स्यूडोएफेड्रीन ड्रग्स बरामद की गई थी और तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।