योगी सरकार ने किए 13 IAS अफसरों के तबादले- मुजफ्फरनगर के डीएम बने..

योगी सरकार ने मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाली को आगरा का तो उनकी जगह मुजफ्फरनगर का डीएम उमेश मिश्रा को बनाया

Update: 2024-09-14 02:53 GMT

लखनऊ। बीती रात उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 आईएएस अफसर के तबादले कर दिए हैं, इनमें से कई जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि बीती रात उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 13 आईएएस अफसर के तबादले किए हैं, जिन आईएएस अफसर के तबादले किए गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को आगरा का नया डीएम बनाया गया है जबकि उनकी जगह कुशीनगर के जिला अधिकारी उमेश चंद्र मिश्र को मुजफ्फरनगर का नया डीएम बनाया गया है।

इसके साथ ही शामली के डीएम रविंद्र सिंह को फतेहपुर का जबकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान को शामली का नया डीएम बनाया है। बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह को लखनऊ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। जौनपुर के डीएम रविंद्र मंडेर को प्रयागराज का जिलाधिकारी बनाया गया।

इसके साथ ही घनश्याम मीणा को हमीरपुर का डीएम, दिनेश कुमार को जौनपुर, निधि गुप्ता को अमरोहा तथा नवनीत चहल को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है। इसके साथ ही आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त बनाया गया है। ट्रांसफर की यह सूची उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर यह ट्रांसफर लिस्ट चल रही है।

Tags:    

Similar News