कमिश्नर ने शामली का किया दौरा- 2 फैक्ट्री पहुँच कर उधमियों से की चर्चा

मंडल आयुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय ने आज शामली की औद्योगिक क्षेत्र की दो इकाइयों का भ्रमण किया;

Update: 2025-03-01 16:09 GMT

शामली। मंडल आयुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय ने आज औद्योगिक क्षेत्र की दो इकाइयों का भ्रमण किया, जिसमें निकिता पेपर मिल और कैरियर व्हील्स शामिल रही। शामली के उद्योगों को देखकर वह बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि शामली में और ज्यादा काम करने के अवसर है यहां के युवा बहुत मेहनती और लगनशील है और शामली की कनेक्टिविटी सब प्रदेशों से मिलती है, इसलिए यहां पर काम को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। मंडल स्तर पर कोई भी कार्य होगा वह उद्यमियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

मंडल आयुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय ने यह भी कहा कि में शामली औद्योगिक स्थान के गांव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में आने से इंजीनियरों द्वारा यहां के उद्योगों का सर्वे कराकर यहां की इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा। यहां की जो सड़के नाली नाले बनाए जाने हैं, उन्हें जल्दी ही स्वीकृत कराया जाएगा और नक्शा पास होने में किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Full View

इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि मैं 3 साल प्रयागराज में रहा हूं लेकिन वहां से भी ज्यादा कार्य करने की क्षमता शामली के लोगों के अंदर है। वहां से भी ज्यादा सुंदर औद्योगिक वातावरण शामली के अंदर है। सरकार की मंशा की अनुरूप आप सभी उद्यमी उद्योगों को और ज्यादा बढ़ाये, हम आपको किसी भी विभाग से कोई परेशानी नहीं आने देंगे।  पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बोलते हुए कहा कि आप सबको उचित सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है, इसके लिए आपको कभी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शामली का ऐसा उद्यमी वातावरण देखकर मन में बड़ी प्रसन्नता हुई।

लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने कहा कि मंडल के सभी जिलों की इकाइयों को समन्वय बनाकर रखना जरूरी है। वह चाहते हैं कि मंडल की सभी इकाइयां स्मार्ट बने और इसके लिए लघु उद्योग भारती लगातार प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के संयोजक साईंमा एवं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि शामली के उद्यमी अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं और देश-विदेशों तक अपना माल बनाकर भेज रहे हैं। इससे शामली का नाम सब जगह बढ़ रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक बंसल, आशीष जैन, आलोक जैन अनुज गर्ग, रोहित गर्ग,मयंक जैन अमित जैन, आशीष अग्रवाल, अनुज बंसल, विशाल गुप्ता,अपूर्व जैन, वरुण जैन, तरुण जैन आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News