नारी सुरक्षा एवं सम्मान- महिलाओं को हेल्पलाइन के बारे में कराया अवगत

महिला हेल्प लाईन व मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बर के बारे में भी अवगत कराया गया

Update: 2020-10-22 15:25 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने बताया कि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम मे शारदीय नवरात्र में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज खण्ड विकास कार्यालय, ब्लाक खतौली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। महिला हेल्प लाईन व मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बर के बारे में भी अवगत कराया गया।

इस मौके पर विभाग से संचालित टेलरिंग शाप योजना में 7 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी, खतौली, सुधीर बालियान, सहायक विकास अधिकारी (स0क0) स्वम् सहायता समूह के ब्लाक मानीटर उपस्थिति थें जिनके द्वारा विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उपस्थित सज्जनों एवं महिलाओं से सुरक्षा शपथ एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलवायी गयी।  

Tags:    

Similar News