यूपी सरकार ने धरनेबाज एसडीएम को किया सस्पेंड

एसडीएम विनीत प्रतापगढ़ के डीएम और एडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए तो ज़िले में हड़कंप मच गया था।;

Update: 2020-09-25 16:03 GMT
यूपी सरकार ने धरनेबाज एसडीएम को किया सस्पेंड
  • whatsapp icon

प्रतापगढ़। डीएम आवास में धरने पर बैठे एसडीएम विनीत उपाध्याय प्रतापगढ़ के डीएम और एडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए तो ज़िले में ही नहीं शासन तक हड़कंप मच गया था। बाद में शासन ने धरनेबाज एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है । 

गौरतलब है की लालगंज इलाके में स्कूल के पट्टा आवंटन और उसके संचालन पर तैयार रिपोर्ट के मामले में जिलाधिकारी एंव अपर जिलाधोकारी  पर सियासी दबाव में शासन को झूठी रिपोर्ट प्रेषित करने का आरोप लगाकर एसडीएम विनीत उपाध्याय धरने पर बैठ गए थे। एसडीएम के धरने पर बैठने की खबर जैसे ही प्रतापगढ़ में फैली तो हर कोई अचम्भित था की डीएम आवास पर एसडीएम धरने पर क्यों बैठे। इसके बाद तो कई थानों की पुलिस डीएम आवास पर तैनात कर दी गयी। कई घंटे बाद एसडीएम विनीत ने धरना खत्म कर दिया। वहां से पुलिस उन्हें अपनी सुरक्षा में ले गयी । इस घटना पर संज्ञान लेते हुए अनुशासनहीनता का आरोपी  मानते हुए उन्हें निलंबित कर राजस्व परिषद से संबद्ध किए जाने का आदेश शासन ने  जारी करते हुए एसडीएम से स्पष्टीकरण माँगा है । इस पूरे  प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मंडलायुक्त इलाहाबाद को इसकी जांच सौंपी गयी है।



Tags:    

Similar News