अनूठी पहल- DM व ADM ने किया संदर्भ रजिस्टर का विमोचन- जनता को मिलेगा लाभ
लेखपाल हल्का परिवर्तन पूर्व में दी गई आख्या उपलब्ध रहने से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में सुगमता होगी
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर व अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने आज जनपद में नव वर्ष के अवसर पर अनूठी पहल करते हुए राजस्व विभाग संदर्भ रजिस्टर तहसील शामली का विमोचन कर लेखपालों को संदर्भ रजिस्टर का वितरण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि संदर्भ रजिस्टर (लेखपाल हल्का व ग्राम वार) जिससे सभी प्रकार के संदर्भ जैसे आइ०जी०आर०एस०, समाधान दिवस, जनता दर्शन, इत्यादि में प्राप्त शिकायतों को संकलन कर निस्तारण आख्या की एक प्रति संदर्भ रजिस्टर में सुरक्षित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि इसका यह फायदा होगा कि सभी शिकायतों की आख्या संकलित रूप में सुरक्षित होगी। लेखपाल हल्का परिवर्तन पूर्व में दी गई आख्या उपलब्ध रहने से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में सुगमता होगी। उन्होंने बताया कि संदर्भ रजिस्टर लेखपाल के बस्ते का हिस्सा होगा जिससे उच्च अधिकारी को समय-समय पर लेखपाल द्वारा किए जा रहे निस्तारण की गुणवत्ता की जांच करने में सुगमता होगी। यह संदर्भ रजिस्टर जनता के लिए लाभकारी होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,एसडीएम शामली विशु राजा, तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी सहित तीनों तहसीलों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।