IAS अफसर के तबादले - कई DM की हुई अदला बदली
उत्तर प्रदेश सरकार ने बीती रात 10 आईएएस अफसर के तबादले करते हुए 9 जिलों में नए डीएम की तैनाती कर दी है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीती रात 10 आईएएस अफसर के तबादले करते हुए 9 जिलों में नए डीएम की तैनाती कर दी है।
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने डीएम बिजनौर उमेश मिश्रा को डीएम कुशीनगर, महेंद्र सिंह तंवर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से जिलाधिकारी संत कबीर नगर, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मांदड को डीएम बिजनौर, प्रियंका निरंजन को जिलाधिकारी बस्ती से जिलाधिकारी मिर्जापुर, अंकित कुमार अग्रवाल कलेक्टर एटा को कलेक्टर रामपुर बनाकर भेजा गया है।
इसके साथ ही यूपी सरकार ने आईएएस अफसर प्रेम रंजन सिंह को डीएम एटा, अक्षय त्रिपाठी विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स को जिलाधिकारी ललितपुर, आलोक सिंह को डीएम ललितपुर से डीएम कानपुर देहात, दिव्या मित्तल को डीएम मिर्जापुर से डीएम बस्ती तथा कानपुर देहात में जिलाधिकारी के रूप में काम कर रही नेहा जैन को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक के पद पर पोस्टिंग दी है।