त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः 8 मार्च तक दें आरक्षण चार्ट पर आपत्ति

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि शासनादेश दिनांक 11 फरवरी 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु ग्राम पंचायत प्रधान

Update: 2021-03-03 09:26 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि शासनादेश दिनांक 11 फरवरी 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) के आरक्षण की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है, जिसके द्वारा शासनादेश दिनांक 11 फरवरी 2021 में उल्लिखित ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के सूचना पट पर ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन दिनांक 02-03-2021 से 03 दिवस तक किया जायेगा।

प्रस्तावित आरक्षण चार्ट पर आपत्तियाँ दिनांक 04-03-2021 से 08-03-2021 तक प्राप्त की जायेगी। जिलाधिकारी के पत्र दिनांक 02 मार्च 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) के प्रस्तावित आरक्षण का प्रकाशन करते हुए प्रस्तावित आरक्षण चार्ट पर आपत्तियाँ दिनांक 04-03-2021 से 08-03-2021 तक प्राप्त करने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश निर्गत किये गये है।

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) के प्रस्तावित आरक्षण चार्ट पर आपत्तियाँ दिनांक 04-03-2021 से 08-03-2021 तक प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों को नामित किया गया है। आपत्तियाॅं प्राप्त करने हेतु नियत स्थल जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में सईदुज्जमां, प्रधान सहायक (9219197009) एवं ललित, सफाईकर्मी तथा कलेक्टेªट स्थित कन्ट्रोल रूम में लोकेश्वर दत्त शर्मा कनिष्ठ सहायक (9897396162) व विपिन कुमार, सफाईकर्मी को नामित किया गया है। उक्तानुसार नामित कर्मचारी आपत्तियाँ प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित करने के उपरान्त प्रतिदिन सांय 05.30 बजे तक मूलरूप में आपत्तियाँ जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में सम्बन्धित पटल सहायक को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अतिरिक्त आदित्य, सफाईकर्मी को निर्देश दिये है कि निर्वाचन पटल सहायक प्रवीण कुमार के साथ प्रतिदिन विकास खण्ड स्तर, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्राप्त समस्त आपत्तियों को निर्धारित प्रारूप पर कम्प्यूटर पर प्रतिदिन शत-प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अनुसार नामित कर्मचारी 04-03-2021 से दिनांक 08-03-2021 के मध्य पड़ने वाले अवकाशों में भी नियत रूप से निर्धारित कार्यालय में उपस्थित होकर आपत्ति प्राप्त करनाध्फीडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नही है।

Tags:    

Similar News