बीते वर्ष के मुकाबले इस बार बेहतर रहा बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर रहा।

Update: 2023-04-25 13:55 GMT

मुजफ्फरनगर। विगत वर्ष 2022 से यदि इस वर्ष के जनपद के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षाफल कि तुलनात्मक विश्लेषण किया जाय तो इस बार मुजफ्फरनगर जनपद में बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में सुधार आया है। यह जानकारी मुजफ्फरनगर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने दी।

गौरतलब है कि विगत वर्ष हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.98% था तथा प्रदेश में मुजफ्फरनगर के स्थान कुल 75 जनपदों में 21 वाँ था। इस वर्ष यह परीक्षाफल 91.96% है तथा प्रदेश में जिले का स्थान 19 वाँ है जो प्रदेश के कुल उत्तीर्ण औसत 89.78% से दो प्रतिशत अधिक हैं।

इसके साथ ही इंटर में विगत वर्ष जिले का परीक्षाफल 88.98% था तथा प्रदेश में जिला 23 वें स्थान पर था। इस बार इंटर का परीक्षाफल 80.76% है तथा प्रदेश में 15 वें स्थान पर जिला हैं। प्रदेश का इस बार का उत्तीर्ण प्रतिशत का औसत 75.52% है जिससे लगभग पाँच प्रतिशत अधिक हैं परंतु पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से लगभग 7.5% घटे हैं।

Tags:    

Similar News