EVM मशीन की जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बतायी गई बारीकियां

उन्होने कहा कि मतदान वाले दिन माईक्रो आर्ब्जवर सभी क्रिया प्रतिक्रियाओं पर कडी नजर रखे।

Update: 2022-12-02 14:45 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रेक्षक राजकिशन प्रुर्थी द्वारा आज जिला पंचायत सभागार में माईक्रो आर्ब्जवरो को 5 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए ई0वी0एम0 व वीपीपैट का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माईक्रो ऑबजर्वरों केा ई0वी0एम0 व वीपीपैट से जुडी सम्बन्धित बारीकियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होने कहा कि मतदान वाले दिन माईक्रो आर्ब्जवर सभी क्रिया प्रतिक्रियाओं पर कडी नजर रखे।

प्रेक्षक राजकिशन पु्रर्थी ने निर्देश दिये कि मतदान के दिन सभी पॉलिग पार्टियां अपनी पूर्ण तैयारियों के साथ मतदान स्थलों के लिए 4 दिसम्बर को कूकडा नवीन मण्डी से रवाना होगी। उन्होने कहा कि माईक्रो ऑबजर्वर अपने अपने केन्द्रों पर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। उन्होने कहा कि प्रात 6 बजे मॉक पोल शुरू करा दे। उन्होने कहा कि यह विशेष ध्यान रखा जाये कि मॉक पोल के बाद सीआरसी जरूर की जाये। यह भी देख लिया जाये कि मशीन के कनेक्शन ठीक से लगे है या नही। उन्होने कहा कि सीआरसी के बाद मशीन केा आफ करना न भूले। उन्होने सीआरसी का डैमोन्सट्रेशन भी सामान्य प्रेक्षक की मोजूदगी में करवाया। उन्होने कहा कि सभी मशीनों केा अच्छी तरह से सील करा दिया जायें। उन्होने कहा कि गलती की कोई गुजाईश नही होनी चाहिए।

उन्होने कहा कि सभी माईक्रो आर्ब्जवर सामान्य प्रेक्षक के सम्पर्क में रहेगे। उनहोने अपना मोबाईल न0 भी सभी माईक्रो ऑबजर्वरों को दिया। उन्होने कहा कि सभी माईक्रो ऑर्ब्जवर पॉलिग पार्टी के साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करे। उन्होने कहा कि कोई भी माईक्रो ऑबजर्वर मतदान शुरू होने से मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक फील्ड को नही छोडेगा। उन्होने कहा कि उन्हे जो चैकलिस्ट दी रही है उसे सभी सही प्रकार से भरेगें और मतदान समाप्ति के पश्चात मण्डी में आकर मुझे रिपोर्ट सौपेगें। उन्होने कहा निष्पक्ष व शातिंपूर्ण माहौल मे निर्वाचन सम्पन्न कराना सुनिश्चत करेगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News