बोर्ड परीक्षा केन्द्रो के निर्धारण को अंतिम रूप देने के लिये हुई बैठक

परीक्षा केन्द्रो के निर्धारण को अंतिम रूप देने के लिए आज DM की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आहूत की गई

Update: 2024-11-21 15:40 GMT

शामली। जनपद में बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को अंतिम रूप देने के लिए आज जिलाधिकारी शामली की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आहूत की गई।

बैठक में समिति के सदस्य सचिव जनार्दन सिंह शाक्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, शामली ने बताया कि परिषद के द्वारा जनपद शामली के लिए बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु कुल 36 परीक्षा केन्द्रों की सूची परिषद से प्राप्त हुई थी। जिस पर परिषद के आदेश अनुसार विभिन्न विद्यालयों से 14 नवंबर 2024 तक आपत्ति मांगी गई थी। तय समय सीमा में कुल 25 आपत्तियां प्राप्त हुई, जिनका निराकरण जनपदीय समिति के द्वारा किया गया। परिषद के द्वारा बनाए गए पांच राजकीय विद्यालय जिनमें राजकीय हाई स्कूल बनती खेड़ा,राजकीय हाई स्कूल गंगेरु, राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ा कुरतान,राजकीय इंटर कॉलेज उमरपुर तथा राजकीय इंटर कॉलेज इस्सोपुर खुरगान ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अपने विद्यालय में परीक्षा केन्द्र न लगाने संबंधी आपत्ति जिला विद्यालय शिक्षक कार्यालय में दर्ज़ कराई थी। जिसके क्रम में समिति द्वारा इन सभी विद्यालयों से परीक्षा केंद्र हटा दिया गया है।अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में मुरली मनोहर इंटर कॉलेज इस्सोपुर टील ने अपने विद्यालय में बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त होने के कारण परीक्षा केंद्र न बनाए जाने संबंधी आपत्ति दर्ज कराई थी।जनपदीय समिति ने उक्त पर निर्णय लेते हुए उक्त विद्यालय को भी परीक्षा केंद्र की सूची से हटा दिया है। इसी प्रकार तीन वित्तविन विद्यालयों को भी आपत्ति के आधार पर परीक्षा केंद्रों की सूची से हटाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। कुछ परीक्षा केन्द्रों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी कि उनके विद्यालय में धारण क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं का आवंटन हो गया है।

इस स्थिति में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि जिन विद्यालयों में धारण क्षमता से अधिक छात्र-छात्राएं आवंटित हो गए हैं उनके कुछ छात्र-छात्राओं को दूरी आदि का ध्यान रखते हुए निकटवर्ती परीक्षा केंद्र में समयोजित कर दिया जाए। इस प्रकार जनपदीय समिति ने जनपद में वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा हेतु कुल 35 परीक्षा केन्द्रों को मंजूरी दी है जिनमे चार राजकीय विद्यालय, 23 अशासकीय सहायता प्राप्त तथा 8 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.एस.शाक्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर, अमित मलिक जी आदि मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News