मोबाइल वैन से होगी खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच

मोबाइल वैन के माध्यम से व्यापारी और नागरिक खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच करा सकते हैं।

Update: 2021-03-11 10:43 GMT

मुजफ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल वैन का उद्घाटन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि जनपद में जागरूकता फैलाने के लिए आरंभ की गई मोबाइल वैन के माध्यम से व्यापारी और नागरिक खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच करा सकते हैं।

बृहस्पतिवार को शहर के महावीर चैक पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल वैन का उद्घाटन करते हुए हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अभी तक खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों व दुकानदारों से एकत्र किए गए सैंपल जांच के लिए लखनऊ व आगरा स्थित प्रयोगशाला में भेजे जाते थे, जिसका परिणाम महीनों तक नहीं आ पाता था और व्यापारियों व प्रशासन को इसके लिए इंतजार करना पड़ता था।


लेकिन भारत सरकार द्वारा अब लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने के लिए 6 मोबाइल वैन प्रदेश सरकार को दी गई है। यह मोबाइल वैन जनपदों में जाकर व्यापारियों के सामान की शुद्धता की जांच करेंगी। व्यापारी व नागरिक मोबाइल वैन के माध्यम से खाद्य वस्तुओं की जांच करा सकते हैं। जांच का परिणाम मोबाइल वैन में उपस्थित अधिकारी जांच करने के उपरांत हाथों-हाथ देंगे। उन्होंने बताया कि जिले में आरंभ की गई मोबाइल वैन के माध्यम से आमजनमानस को भी जागरूक किया जाएगा। जिससे नागरिक नकली खाद्य पदार्थों के सेवन से बचे रह सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, अभिहित अधिकारी चमन लाल सिंह समेत खाद्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा भाजपा नेता श्रीमोहन तायल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News