DM से नियुक्ति पत्र पाकर सभी नव चयनित प्रवक्ताओं के खिल उठे चेहरे

कॉलेज में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उस कॉलेज का नाम रोशन करना है।

Update: 2022-12-18 12:59 GMT

शामली। मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से नवचयनित 1395 प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा एन0आई0सी0 द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से पदस्थपना एवं नियुक्ति पत्र वितरित किये।जिसके अंतर्गत जनपद शामली के 08 नवचयनित प्रवक्ताओं को कलेक्ट्रेट एन०आई० सी० के सभागर में एमएलसी वीरेंद्र सिंह,जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नियुक्ति पत्र वितरित कर उनको बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी को निष्ठा एवं ईमानदारी से मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वाहन करने को कहा गया।

कलेक्ट्रेट एनआईसी शामली में एमएलसी वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कंडेला अमित मलिक व सभी नवचयनित प्रवक्ता एवं उनके अभिभावकों द्वारा मुख्यमंत्री के प्रेरणादाई संबोधन को सुना गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने साढ़े पांच वर्ष में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए सभी नव चयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि मिशन रोजगार का हिस्सा बनकर सभी को पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से अपनी शिक्षण संस्था में अपने दायित्व को निभाना है और उस शिक्षण संस्था को आदर्श बनाना है।

इस अवसर पर एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में सभी नव चयनित प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि गुरु का सबसे ज्यादा सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता आपकी योग्यता का परिणाम है आप को मौका दिया है इसलिए आपको बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अपने नाम के साथ जनपद का नाम रोशन करना है।इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा सभी नव चयनित प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बहुत ही अच्छी पोस्ट है मेहनत से पढ़ाना है और जो भी काम दिया जाए उसको भी समय से पूरा करना है और जहां भी जाओ उस कॉलेज में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उस कॉलेज का नाम रोशन करना है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, ब्लाक प्रमुख कांधला,अमित मलिक सहित सभी नव चयनित 08 प्रवक्ता में सन्नी कुमार,पूजा भारद्वाज,मोनिका, डिंपल,हिमांशी,विभा, रेनू देवी,सोनिया सैनी, एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि जनपद शामली के नव चयनित 08 प्रवक्ताओं में 03 को जनपद शामली में व अन्य 05 को गैर जनपदों में नियुक्ति मिली है।

Tags:    

Similar News