नहीं चलेगा बहाना- अधिकारियों को फोन पड़ेगा उठाना
नम्बर सेव नहीं है, इसलिए फोन नहीं उठाया, अब ये बहाना किसी भी हाल में नहीं चलेगा।
लखनऊ। नम्बर सेव नहीं है, इसलिए फोन नहीं उठाया, अब ये बहाना किसी भी हाल में नहीं चलेगा। अधिकारियों को सांसदों व विधायकों का फोन हर हाल में उठाना होगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव ने आला अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिये हैं।
यूपी सरकार की ओर से प्रमुख सचिव ने सूबे के सभी अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है। इस पत्र में कहा गया है कि डीएम, एसपी समेत सभी अधिकारियों को सांसद व विधायक का फोन हर हाल में रिसीव करना होगा। अधिकारियों का अब यह बहाना किसी भी हालत में नहीं चलेगा कि सांसद या विधायक का नम्बर उनके फोन में सेव नहीं था। निर्देश जारी किये गये हैं कि सभी अधिकारी सांसद, विधायक के फोन अपने मोबाइल में सेव रखें और जब भी वे फोन करें, तो फोन को रिसीव करें।
ज्ञातव्य है कि सीएम को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि अधिकारी विधायकों व सांसदों का फोन नहीं उठा रहे हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा जाता था, तो कहा जाता था कि नम्बर सेव नहीं था। इसी परिप्रेक्ष्य में शासन की ओर से सख्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अभी कुछ ही दिन पहले लखनऊ से अधिकारियों को फोन किये गये थे। लगभग दो दर्जन डीएम व एक दर्जन से अधिक एसपी ने फोन रिसीव नहीं किये थे और वे टेस्ट में फेल हो गये थे। इसके चलते उन्हें नोटिस जारी किये गये थे।