कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चेयरमैन ने सीएम योगी को सौंपा इस्तीफा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले सीएम योगी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
गौरतलब है कि 1982 बैच के आईएएस अफसर रहे प्रवीर कुमार को दिसंबर 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) का चेयरमैन बनाया था। प्रवीर कुमार का यह कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था लेकिन इसी बीच चेयरमैन प्रवीर कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन पद से अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा सौंप दिया।
बताया जाता है बताया जाता है कि प्रवीर कुमार ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग उत्तर प्रदेश में समूह ' ग' व ' घ' पदों के पर भर्ती करने का कार्य करता है।