शासकीय कार्य में उदासीनता के मामले में शिक्षक निलंबित
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ईसागढ़ रहेगा;
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ए. एन. मिश्रा ने शासकीय कार्यमें उदासीनता बरतने पर एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ए. एन. मिश्रा ने शासकीय कार्य में गंभीर कदाचरण एवं उदासीनता बरतने पर विकासखण्ड ईसागढ़ के शासकीय प्राथमिक विद्यालय अमरोद बद्दू के प्राथमिक शिक्षक रामवली सिंह रघुवंशी को कल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ईसागढ़ रहेगा।
वार्ता