बिजली चोरों पर शिंकजा- SDO ने कराई 2 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ FIR

उप खंड अधिकारी की अगुवाई में जेई ने भी बिजली चोरों पर धावा बोलने का काम कर उनके विरूद्ध एक्शन लेने का काम किया है।

Update: 2022-12-26 09:18 GMT

मुजफ्फरनगर। उप खंड अधिकारी प्रणव चौधरी ने तकरीबन चार साल के कार्यकाल में दो हजार से अधिक बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। अगर बात की जाये बिजलीघर 66 के क्षेत्र की तो उप खंड अधिकारी प्रणव चौधरी की अगुवाई में जेई राजेश कुमार ने भी बिजली चोरों पर धावा बोलने का काम कर उनके विरूद्ध एक्शन लेने का काम किया है।

गौरतलब है कि उप खंड अधिकारी 66 पर कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रणव चौधरी चार साल पूरे कर चुके हैं और बिजलीघर 66 पर जेई के रूप में 5 जून 2018 को चार्ज संभालने वाले राजेश कुमार साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। जेई राजेश कुमार द्वारा खोजी न्यूज को बताया गया कि जब उन्होंने चार्ज संभाला था तो उस दौरान पूरे क्षेत्र में सात या आठ ही ऐसे लोग थे, जिन पर 10 हजार से ऊपर बिल था। उनका कहना है कि 10 हजार से अधिकतर बिल रहने की वजह थी सिर्फ बिजली चोरी। बिजली चोर विभिन्न तरीकों से बिजली चोरी कर रहे थे।


जेई राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि बिजली चोरों द्वारा बिजली केबल में कट करके, अगर खंभा पास है तो उस पर सीधे तार डालकर या फिर मीटर में ही कोई ऐसा जुगाड़ करके बिजली चोरी करते थे। जेई राजेश कुमार का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या बिजली चोरी की थी, जिसकी वजह से बिजली विभाग को ज्यादा राजस्व प्राप्त नहीं हो पा रहा था। इस समस्या को समाप्त करने व विभाग की झोली में अधिक राजस्व डालने की उप खंड अधिकारी प्रणव चौधरी के नेतृत्व में जेई राजेश कुमार ने ठानी और दोनों अधिकारियों ने दोनों बिजली चोरों पर हमला बोलना प्रारंभ कर दिया था।

उप खंड अधिकारी प्रणव चौधरी ने अपने अधीनस्थों जेई को निर्देश दे दिये थे कि बिजली चोरों का भंडाफोड कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। उप खंड अधिकारी प्रणव चौधरी के कार्यकाल में तकरीबन 2250 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई, जिसके बाद बिजली चोरों पर लगा जुर्माना जुड़कर बिल में आया, जिसके पश्चात सरकार को राजस्व प्राप्त होने लगा। सख्ती देखते हुए बिजली चोरों के मन में डर बैठ गया कि अधिकारी किसी भी समय अपना चेकिंग अभियान चलाकर तुम्हारी चोरी पकड़कर तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।

जेई राजेश कुमार का कहना है कि अब कोई बिजली चोरी कर रहा है तो उसका बिजली चोरी करने का तरीका पकड़कर उसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। उनका कहना है कि वर्तमान काल में अब बिजली उपभोक्ताओं का बिजली का बिल सही आ रहा है, जिससे हमारे विभाग को भी लाभ हासिल हो रहा है। अधिकतम विद्युत चोरी वाले फीडर पर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिये अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत वर्ष 2022 में तकरीबन 250 बिजली चोरी पकड़कर बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। उन्होंने कहा कि 6 मीटर टेम्पर्ड थे, जिनके खिलाफ 70 से 80 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया।


उप खंड अधिकारी प्रणव चौधरी ने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता पर 10 हजार रूपये से अधिक बिल है तो उसे पहले सूचना दे दी जाती है और उसके बाद भी अगर वह जमा नहीं करता था तो उसके विरूद्ध एक्शन लेते हुए उसका कनेक्शन काट दिया जाता है और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी जाती है।

उप खंड अधिकारी प्रणव चौधरी ने खोजी न्यूज से बातचीत में बिजली चोरों को संदेश देते हुए कहा कि कोई भी उपभोक्ता बिजली चोरी ना करे और सही रूप से बिजली का इस्तेमाल करे, जिससे आपका बिल भी सही आयेगा। अगर कोई व्यक्ति चोरी करेगा तो फिर बिजली विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई के लिये तैयार रहेगा।

Similar News