शामली DM-SP ने किया आकस्मिक निरीक्षण- दिये सख्त निर्देश

DMर एवं SP ने जनपद में आबकारी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर रिकार्ड, बार कोड व स्टॉक रजिस्टर आदि चेक कियेे

Update: 2021-06-06 15:15 GMT

शामली। अलीगढ़ शराब कांड के बाद से ही प्रदेश में अवैध शराब को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट है। जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जनपद में आबकारी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर रिकार्ड, बार कोड व स्टॉक रजिस्टर आदि चेक कियेे। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को अनुज्ञापि के विरूद्ध नियमानुसार नोटिस निर्गत करते हुए कार्यवाही के लिये निर्देश दिये।


शासन के निर्देश पर जनपद में स्थित आबकारी की दुकानों में मौजूद स्टॉक के सत्यापन हेतु चलाए गये अभियान के क्रम में आज जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा जनपद में स्थित आबकारी विभाग की रिटेल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा शराब लाइसेंस धारकों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम अजय यादव मौजूद रहे। इस दौरान शामली डिस्टलरी, शामली, नगर पालिका शामली शहर स्थित सिम्भालका मोड़ की विदेशी मदिरा की दुकान, फुगाना रोड़ पर स्थित ठेका देशी शराब की दुकान तथा फव्वारा चैक पर स्थित मॉडल शॉप का निरीक्षण कर रिकार्ड, बार कोड व स्टॉक रजिस्टर आदि चेक किये गये। आबकारी की दुकान में मौजूद स्टॉक पर लेबलिंग चेक कर अभिलेखों से उसका मिलान किया गया। शामली डिस्टलरी, विदेशी मदिरा व ठेका देशी शराब की दुकान में निरीक्षण के दौरान कोई अनियमित्ता नहीं पाई गई। मॉडल शॉप के स्टॉक रजिस्टर में क्लोजिंग तथा ओपनिंग में समानता मिली परन्तु फोल्डर से रजिस्टर का मिलान करने पर भिन्नता पाई गई। जिसके सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी शामली को अनुज्ञापि के विरूद्ध नियमानुसार नोटिस निर्गत करते हुए अग्रेतर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में अन्य आबकारी की दुकानों को भी चेक कर किसी प्रकार की भिन्नता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।



Tags:    

Similar News