सतह से हवा में दुश्मन को मारने वाली मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण
सतह से हवा में मार करने वाली क्यूआरएसएम मिसाइल का दूसरी बार सफल परीक्षण किया है।
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए सतह से हवा में मार करने वाली क्यूआरएसएम मिसाइल का दूसरी बार सफल परीक्षण किया है।
मिसाइल का परीक्षण आज ओडिशा में चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज में किया गया और इसने सभी मानकों को पूरा करते हुए हवा में अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया।
परीक्षण के दौरान पूरे मिशन पर राडार तथा अन्य उपकरणों से निगरानी रखी गई । इस परीक्षण में डीआरडीओ की पुणे स्थित ए आर डी ई एवं आरएनडीए प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। इस मिसाइल का पहला परीक्षण गत शुक्रवार को किया गया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों की टीम को मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी है।