एसडीएम ने की 'मिशन प्रेरणा' की मासिक समीक्षा

एसडीएम सदर ने तहसील अधिकारियों के साथ मिशन प्रेरणा व अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की और किये गये कार्यों की जानकारी ली।;

Update: 2020-12-29 15:28 GMT
एसडीएम ने की मिशन प्रेरणा की मासिक समीक्षा
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर ने तहसील अधिकारियों के साथ मिशन प्रेरणा व अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की और किये गये कार्यों की जानकारी ली।


जानकारी के अनुसार सदर तहसील के लेखपाल भवन में आज एसडीएम सदर दीपक कुमार की अध्यक्षता में पोषण योजना के अंतर्गत ब्लाॅक कन्वर्जर कमैटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मध्याह्न भोजन योजना एवं मिशन प्रेरणा की मासिक समीक्षा की गई। इस दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी, पीएचसी प्रभारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एडीओ पंचायत मौजूद रहे। एसडीएम ने खाद्यान्न वितरण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी अलका अग्रवाल, चरथावल नीलम तोमर, बघरासुरेश त्यागी, नगर शिक्षा अधिकारी डाॅ. सविता डबराल आदि मौजूद रहे।



 


Tags:    

Similar News