खुल गए SCHOOL- दो पालियों में चलेगी CLASS

सभी स्कूल 13 मार्च को बंद कर दिये गये थे । गाइडलाइन के अनुसार कक्षा नौ और दस के क्लास।

Update: 2020-10-19 07:50 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण पिछले सात महीने से बंद कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल आज से दो पालियों में खुल गये ।

कोरोना के कारण राज्य के सभी स्कूल 13 मार्च को बंद कर दिये गये थे । गाइडलाइन के अनुसार कक्षा नौ और दस के क्लास सुबह 8 बजकर 50 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट तक तथा 11 और 12 की कक्षा 12 बजकर 20 मिनट से तीन बज कर बीस मिनट तक चलेगी ।

विधार्थी मां बाप की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आ सकेंगे । इसके अलावा ऑनलाइन कक्षा पहले की तरह ही चलती रहेगी ।

गाजियाबाद के एक निजी स्कूल के प्रबन्धक ने कहा कि उन्होंने एक कक्षा में बीस छात्रों को ही अनुमति दी है । कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है । उन छात्रों को ही क्लास में आने की अनुमति दी गई है जिनके अभिभावकों ने इसकी स्वीकृति दी है ।

Tags:    

Similar News