सिद्धार्थनगर के 42 वे डीएम के रूप में चार्ज संभाल रहे है संजीव रंजन
2013 बैच के आईएएस अफसर संजीव रंजन वर्तमान में जनपद सिद्धार्थनगर के कलेक्टर के रूप में तैनात हैं।
लखनऊ। 2013 बैच के आईएएस अफसर संजीव रंजन वर्तमान में जनपद सिद्धार्थनगर के कलेक्टर के रूप में तैनात हैं। 2 अक्टूबर 1981 को जन्म लेने वाले आईएएस अफसर संजीव रंजन के जन्मदिन विशेष पर खोजी न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट....
मूल रूप से नालंदा (बिहार) के रहने वाले संजीव रंजन ने बीटेक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2013 में उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर यूपी कैडर के 2013 बैच के आईएएस के तौर पर आईएएस एकेडमी मसूरी उत्तराखंड में ट्रेनिंग के बाद उन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में जनपद कुशीनगर में 27 नवंबर 2015 को तैनात किया गया था। लगभग डेढ़ साल तक कुशीनगर में पोस्ट रहने के बाद संजीव रंजन ने सहारनपुर के सीडीओ के रूप में 3 मई 2017 को तैनाती पा ली थी। सहारनपुर में भी संजीव रंजन लगभग 15 महीने तैनात रहे। उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा के पद गोरखपुर में 1 अगस्त 2018 को तैनात किया था।
2 साल से भी अधिक समय तक गीडा के सीईओ के तौर पर काम करने वाले संजीव रंजन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से हटाकर उनकी सर्विस में पहली बार 11 फरवरी 2021 को संभल जनपद के जिला अधिकारी के रूप में तैनात कर दिया था। संजीव रंजन ने जब संभल के डीएम के तौर पर कार्यभार संभाला था तो उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए आदेश जारी कर दिया था कि कोई भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी जींस और टीशर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आ पाएगा। डीएम के इस आदेश के बाद संभल के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था।
14 महीने तक संभल के डीएम के रूप में काम करने वाले संजीव रंजन को उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 अप्रैल 2022 को डीएम सिद्धार्थनगर के रूप में पोस्टिंग दी थी, जहां वे वर्तमान में जिला अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। सिद्धार्थनगर के 42 वे जिला अधिकारी के रूप में चार्ज संभालने वाले संजीव रंजन सिद्धार्थनगर में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।