बारिश ने बढ़ाई ठंड- DM ने की कक्षा 1 से 12 तक छुट्टी

मौसम के करवट बदलते ही वातावरण में पूरी तरह से ठंड का माहौल आकर पसर गया है

Update: 2021-12-28 13:25 GMT

ललितपुर। मौसम के करवट बदलते ही वातावरण में पूरी तरह से ठंड का माहौल आकर पसर गया है। अचानक बारिश होने से ठंड में घना इजाफा हो गया है। जिसके चलते लोगों को बाहर निकालना भी मुश्किल हो चला है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। बारिश से बढी ठंड के चलते अब जनजीवन प्रभावित होने के आसार लगाए जा रहे हैं।

ललितपुर में अचानक मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। सोमवार की रात से शुरू हुआ बारिश होने का सिलसिला लगातार जारी रहने से वातावरण में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। दोपहर तक होती रही बूंदाबांदी और उसे बढी ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद मंगलवार को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। वैसे तो बारिश से किसानों को कई फायदे होते हुए दिख रहे हैं। मगर मटर की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावनाएं बन गई है। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि इस बारिश से उन फसलों को नुकसान होने की उम्मीद है जिनके ऊपर फूल आ गया है। मटर भी इसी श्रेणी की फसल है। बारिश और ठंड की वजह से खेतों में नमी आ गई है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है। वैसे गेहूं और चने की फसल को बारिश से नुकसान की कोई संभावना नहीं है।



Tags:    

Similar News