SN साबत के DG बनने के बाद बिजली चोरों पर पॉवर कॉर्पोरेशन ने कसा शिकंजा
यूपी पावर कॉरपोरेशन के डीजी बनने के बाद एसएन साबत ने बिजली चोरों के खिलाफ मुहिम चला कर शिकंजा कस दिया है।
लखनऊ। यूपी के तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार डॉ एसएन साबत ने डीजी यूपी पावर कॉरपोरेशन एवं सतर्कता विभाग बनने के बाद विभाग को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है । इसी कड़ी में डीजी पावर कॉरपोरेशन एसएन साबत के नेतृत्व में विभाग ने ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में बिजली चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। अप्रैल 2022 के महीने में विभाग द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई इस प्रकार है।
उत्तर प्रदेश में विद्युत चोरी रोकथाम हेतु एस एन साबत पुलिस महानिदेशक ( सतर्कता ) के निर्देश के क्रम में प्रवर्तन दलो द्वारा सघन अभियान चलाकर स्वयं एवं विद्युत विभाग के साथ मिलकर प्रदेश स्तर पर सघन चेकिंग अभियान की जा रही है ।
दिनांक 01 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक प्रदेश में 88 प्रवर्तन दलों द्वारा कुल 19058 परिसरो की चेकिंग की गयी , जिसमें कुल 9484 उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध सम्बन्धित एपीटी थानों में एफआईआर पंजीकृत करायी गयी तथा 1804 उपभोगकर्ताओं के द्वारा अनियमितता करते पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड को चेकिंग रिपोर्ट प्रेषित की गयी।
पकड़ी गयी चोरी में 539 ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर करायी गयी जो 05 किलोवाट से ऊपर की बड़ी चोरी कर रहे थे । पश्चिमांचल डिस्कॉम मेरठ के अन्तर्गत प्रवर्तन दलों द्वारा माह में कुल 3656 परिसरों की चेकिंग की गयी। जिसके सापेक्ष 2169 उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत करायी गयी , जिसमें 96 ऐसे उपभोक्ता थे जिनके द्वारा 05 किलोवाट के ऊपर की विद्युत चोरी की जा रही थी तथा 236 उपभोक्ताओं द्वारा संयोजन से अनियमितता करते पाये गये जिनके विरुद्ध सम्बन्धित खण्ड को रिपोर्ट प्रेषित की गयी । प्रवर्तन दल मेरठ नगर व मेरठ देहात द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 17.4.2022 को कस्बा डिबाई जनपद बुलन्दशहर के एक उपभोक्ता ( आईस फैक्ट्री ) गाजीपुर रोड के परिसर को चेक किया गया तो प्रयोगकर्ता द्वारा अवैध रूप से विद्युत चोरी करके मिल चिलिंग प्लान्ट चलाते पाया गया प्रयोगकर्ता द्वारा 03 तार पास में लगे 100 केवी परिवर्तक से जोड़कर लगभग 33 किलोवाट की विद्युत चोरी पाये जाने पर उसके विरुद्ध मुअसं 444 / 22 धारा 135 आईपीसी के अन्तर्गत एपीटी थाना बुलन्दशहर पर पंजीकृत कराया गया ।
दिनांक 18.04.2022 व 28.04.2022 को प्रवर्तन दल गौतमबुद्धनगर प्रथम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय अवर अभियन्ता विद्युत उपकेन्द्र सेक्टर -63 के साथ 03 बड़ी विद्युत चोरी 40 किलोवाट के ऊपर की तथा 09 मामले 10 किलोवाट के ऊपर की विद्युत चोरी पकड़ी गयी 03 बड़ी चोरियों का विवरण निम्नवतः है --- 1. दिनांक 18.4.2022 को सेक्टर 72 , नोएडा के एक फर्म के विद्युत संयोजन को चेक किया गया तो 45 किलोवाट घरेलू विधा में स्वीकृत है, परन्तु मौके पर उक्त विद्युत संयोजन का वाणिज्यिक विधा के अन्तर्गत जानबुझकर विद्युत का प्रयोग अन्य परियोजन के नाम से होटल चलाकर वाणिज्यिक भार 54.30 किलोवाट अवैध रूप से होता पाये जाने पर उपयोगकर्ता के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 135 ई का मुकदमा अपराध संख्या 225 / 22 थाना एपीटी गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत कराया गया ।
2. अन्य एक उपभोक्ता द्वारा सेक्टर -63 नोएडा के परिसर पर स्थापित 50 कि ० वा ० घरेलू विधा में स्वीकृत है . परन्तु मौके पर उक्त विद्युत संयोजन का प्रयोग वाणिज्यिक विधा एल ० एम ० वी०-2 के अन्तर्गत जानबूझकर होटल , बैंक्वेट हॉल चलाकर वाणिज्यिक भार 34.60 कि ० वा ० अवैध रूप से प्रयोग होता पाया गया । उपभोगकर्ता द्वारा जिस प्रयोजन के लिये विद्युत को प्राधिकृत किया गया था उससे अतिरिक्त प्रयोजन के लिये विद्युत का प्रयोग जानबूझकर अवैध रूप से किये जाने पर प्रयोगकर्ता के विरूद्ध धारा -135 ई भा ० विद्युत अधि o ( संशोधन ) 2003 के अन्तर्गत थाना एण्टी पॉवर थेपट जनपद गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । 3. एक अन्य प्रकरण में सेक्टर -63 ए नोएडा के परिसर पर स्थापित विद्युत संयोजन को चेक किया गया तो उक्त परिसर पर 07 कि o वा ० घरेलू विधा में स्वीकृत है , परन्तु मौके पर उक्त संयोजन का प्रयोग वाणिज्यिक विधा एल ० एम ० वी०-2 के अन्तर्गत जानबूझकर होटल , रेस्टोरेन्ट , बैंक्वेट हॉल चलाकर वोणिज्यिक विधा में 39.63 कि ० या ० विद्युत का वाणिज्यिक विधा में अवैध प्रयोग करते पाया गया । इस सम्बन्ध में उपयोगकर्ता द्वारा जिस प्रयोजन के लिये विद्युत को प्राधिकृत किया गया था उससे अतिरिक्त प्रयोजन के लिये विद्युत का प्रयोग जानबूझकर अवैध रूप से किये जाने पर प्रयोगकर्ता के विरूद्ध धारा -135 ( ई ) विद्युत अधि o ( संशोधन ) 2003 के अन्तर्गत थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट जनपद गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । उल्लेखनीय है कि पश्चिमांचल डिस्काम के अन्तर्गत 14 एपीटी थानों द्वारा माह में कुल 11747 विद्युत चोरी के अभियोग पंजीकृत किये गये तथा माह में कुल 2079 मुकदमों का निस्तारण ( सीएस / एफआईआर ) किया गया ।
डिस्काम के अन्तर्गत प्रवर्तन दलों द्वारा पकड़ी गयी कुल 2169 चोरी के प्रकरणों में लगभग शमन रु 0 39.47 लाख व राजस्व रु ० लगभग 2.42 करोड़ जमा होना अनुमानित है तथा सभी प्रवर्तन दलों द्वारा चेकिंग के दौरान मोहल्लों में कस्बों गाँव में लोगों को अवैध रूप से विद्युत का प्रयोग न करने हेतु जागरुक किया गया ।
दक्षिणांचल डिस्कॉम आगरा के अन्तर्गत 08 प्रवर्तन दलों द्वारा माह में कुल 1909 परिसरों की चेकिंग की गयी। जिसके सापेक्ष 1501 उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत करायी गयी , जिसमें 85 ऐसे उपभोक्ता थे जिनके द्वारा 05 कि ० वा ० के ऊपर की विद्युत चोरी की जा रही थी तथा 124 उपभोक्ताओं द्वारा संयोजन से अनियमितता करते पाये गये जिनके विरुद्ध सम्बन्धित खण्ड को रिपोर्ट प्रेषित की गयी ।
दिनांक 4.4.2022 को प्रवर्तन दल आगरा एवं मथुरा द्वारा संयुक्त रूप से प्राप्त सूचना पर गाँव डेरा जरारा में आटा चक्की फ्लोर मिल के परिसर की चेकिंग की गयी तो जिसमें स्थापित मीटर से निकलने वाली आउटपुट केबिल से विद्युत भार न लेकर अवैध तरीके से परिसर के सामने स्थित एलटी लाइन से अवैध रूप से तार जोड़कर 27.32 कि ० वा ० • औद्योगिक विधा में विद्युत का चोरी से उपभोग किया जा रहा था । दिनांक 28.04.2022 को प्रवर्तन दल अलीगढ़ द्वारा नगला डालचन्द के परिसर को चेक किया गया तो मीटर बाईपास कर घर में 04 ए 0 सी ० विद्युत चोरी से चलायी जा रही थी , जिनके विरुद्ध थाना एपीटी अलीगढ़ में अन्तर्गत धारा 135 वि 0 अधि 0 नि 0 के अभियोग पंजीकृत कराया गया । डिस्काम में कुल 3289 कि ० वा ० की विद्युत चोरी पकड़ी गयी , जिसमें शमन रु 0 10.27 लाख व राजस्व रु 0 35.92 लाख अनुमानित धनराशि जमा की सम्भावना है ।
डिस्काम के अन्तर्गत 08 एपीटी थानों द्वारा माह में कुल 6877 अभियोग पंजीकृत किये गये एवं कुल 1500 अभियोगों का निस्तारण किया गया , जिसमें 918 प्रकरणों में सीएस व 660 प्रकरणों में एफआर लगायी गयी । पूर्वाचल डिस्कॉम वाराणसी के अन्तर्गत प्रवर्तन दलों द्वारा माह में कुल 6292 परिसरों की चेकिंग की गयी जिसके सापेक्ष 2141 उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफ ० आई ० आर ० पंजीकृत करायी गयी , जिसमें 178 ऐसे उपभोक्ता थे जिनके द्वारा 05 कि o वा ० के ऊपर की विद्युत चोरी की जा रही थी तथा 753 उपभोक्ताओं द्वारा संयोजन से अनियमितता करते पाये गये जिनके विरुद्ध सम्बन्धित खण्ड को रिपोर्ट प्रेषित की गयी प्रवर्तन दलों द्वारा पकड़ी गयी चोरी का कुल भार 6972 कि ० वा ० है । प्रवर्तन दलों द्वारा 10 से 40 किवा की 23 मामलों में चोरी पकड़ी गयी । 1- उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन दल चंदौली द्वारा दिनांक 28.04.2022 को सिकता के परिसर की चेकिंग की गयी . इनके द्वारा एलटी लाइन से 04 कोर की एबीसी केबिल डायरेक्ट जोड़कर अपने फ्लोर मिल में कुल 43.5 किवा विद्युत का अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहा था , जिसके सम्बन्ध में थाना एपीटी चंदौली में अन्तर्गत धारा 135 एलएमवी 6 का अभियोग पंजीकृत कराया गया । 2- प्रवर्तन दल भदोही द्वारा एलएमवी -2 कामर्शियल विधा में दिनांक 8.04.2022 को उपभोक्ता 16 किलोवाट एवं दिनांक 29.04.2022 को 10 किलोवाट की 02 कार्मशियल विद्युत चोरी पकड़ी गयी तथा एलएमवी -1 घरेलू विधा में 14.35 किलोवाट की चोरी पकड़ी गयी जिसके सम्बन्ध में एपीटी भदोही में धारा 135 में अभियोग पंजीकृत कराया गया । 3- प्रवर्तन दल वाराणसी प्रथम द्वारा दिनांक 29.04.2022 को एलएमवी -2 में 10-10 किलोवाट का कामर्शियल चोरी किरहिया खोजवा भेलूपुर वाराणसी में उपभोक्ता द्वारा टोटो चार्जिग बिना विद्युत संयोजन के विद्युत का उपभोग डायरेक्ट करते हुए पाया गया जिसमें प्रवर्तन दल द्वारा एलएमवी -2 में धारा 135 का अभियोग एपीटी वाराणसी में कराया गया ।
4- प्रवर्तन दल गोरखपुर प्रथम द्वारा दिनांक 18.04.2022 को एलएमवी -2 में कामर्शियल विधा में एक स्वीट हाउस में 11 किलोवाट की विद्युत चोरी की जा रही थी जिसमें प्रवर्तन दल गोरखपुर प्रथम द्वारा धारा 135 एलएमवी -2 में एपीटी थाना गोरखपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया । 5- प्रवर्तन दल बलिया द्वारा में दिनांक 06.04.2022 एवं दिनांक 16.04.2022 को एलएमवी -2 में 10-10 किलोवाट तथा दिनांक- 07.04.2022 , 14.04.2022 एवं 22.04.2022 को एलएमवी -6 औद्योगिक विधा में 20 एचपी , 10 एचपी 10 एचपी एंव 11 किलोवाट तथा दिनांक 29.04.2022 को एलएमवी -1 घरेलू विधा में 1 प्रकरण कुल प्रकरणों की संख्या -08 मामले 10 किलोवाट से अधिक के पाये गये जिसमें प्रवर्तन दल बलिया द्वारा एपीटी बलिया में धारा 135 का अभियोग पंजीकृत कराया गया । 6- प्रवर्तन दल गोरखपुर द्वितीय द्वारा दिनांक 09.04.2022 में एलएमवी -2 कामर्शियल विधा में 21.087 किलोवाट लेयर फार्म में डायरेक्ट चोरी करते हुए पाया गया प्रवर्तन दल गोरखपुर द्वितीय द्वारा एलएमवी -2 में धारा 135 का अभियोग एपीटी थाना गोरखपुर में पंजीकृत कराया गया ।
7- प्रवर्तन दल मऊ द्वारा दिनांक 11.04.2022 को एलएमवी -2 कामर्शियल विधा में 125 किलोवाट जियो टावर में डायरेक्ट चोरी करते हुए पाया गया प्रवर्तन दल मऊ द्वारा एलएमवी -2 में धारा 135 का अभियोग एपीटी थाना मऊ में पंजीकृत कराया गया । 8- प्रवर्तन दल संतकबीरनगर में दिनांक 07.04.2022 19.04.2022 में एलएमवी -2 कामर्शियल विधा में 11 एवं 12 किलोवाट का विद्युत चोरी करते हुये पाया गया तथा एक उपभोक्ता को दिनांक 26.04.2022 को एलएमवी -1 घरेलू विधा में 12 किलोवाट की डायरेक्ट चोरी करते हुए पाया गया जिसमें प्रवर्तन दल द्वारा एलएमवी -2 एवं एलएमवी -1 में धारा 135 ई का अभियोग एपीटी थाना संतकबीरनगर में पंजीकृत कराया गया ।
9- प्रवर्तन दल प्रतापगढ़ द्वारा दिनांक 28.04.2022 को एलएमवी -6 औद्योगिक विधा में 10 एचपी डायरेक्ट चोरी करते हुए पाया गया प्रवर्तन दल प्रतापगढ़ द्वारा एलएमवी -6 में धारा 135 का अभियोग एपीटी थाना प्रतापगढ़ में पंजीकृत कराया गया । 10- प्रवर्तन दल कुशीनगर द्वारा एलएमवी -2 कामर्शियल विधा में 13 किलोवाट एवं 10 के 02 मामलों में विद्युत चोरी पकड़ी गयी प्रवर्तन दल कशीनगर द्वारा एलएमवी -2 धारा 135 में एपीटी थाना कुषीनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया । डिस्काम पूर्वांचल वाराणसी के अंतर्गत प्रवर्तन दलों द्वारा करायी गयी एफआईआर के सापेक्ष शमन रु 0 2641002.00 व राजस्व रु 0 12643755.00 अनुमानित धनराशि जमा होने की सम्भावना है तथा प्रवर्तन दलों द्वारा कस्बा , गांव , मोहल्लों में लोगों को विद्युत चोरी न करने हेतु जागरूक किया गया एवं 819 नये संयोजन माह में कराये गये । पूर्वांचल डिस्काम वाराणसी के थानों पर कुल 6778 एफआईआर पंजीकृत की गयी तथा माह में कुल 671 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया जिसमें 408 मामले में सीएस व 263 मामलों में एफआर लगायी गयी । प्रवर्तन दल बलिया द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए माह में 05 किवा से अधिक की 26 व 10 किवा सेऊपर की 08 कुल 34 बड़ी विद्युत चोरी पकड़ी गयी है एवं प्रवर्तन दल चंदौली द्वारा माह में 43.5 किवा की औद्योगिक विधा में विद्युत चोरी पकड़ी गयी है ।
मध्यांचल डिस्कॉम लखनऊ के अन्तर्गत प्रवर्तन दलों द्वारा माह में कुल 3914 परिसरों की चेकिंग की गयी जिसके सापेक्ष 1895 उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफ ० आई ० आर ० पंजीकृत करायी गयी , जिसमें 93 ऐसे उपभोक्ता थे जिनके द्वारा 05 कि ० वा ० के ऊपर की विद्युत चोरी की जा रही थी तथा 536 उपभोक्ताओं द्वारा संयोजन से अनियमितता करते पाये गये जिनके विरुद्ध सम्बन्धित खण्ड को रिपोर्ट प्रेषित की गयी । डिस्काम के अंतर्गत 10 किवा से ऊपर की विद्युत चोरी प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय द्वारा 02 , लेसा तृतीय 01 , उन्नाव 02 , हरदोई - 01 , अम्बेडकरनगर 01 , बहराइच- 03 व श्रावस्ती द्वारा 01 पकड़ी गयी । प्रवर्तन दलों द्वारा माह में दर्ज कराये गये 1895 अभियोगों में लगभग शमन रु 08.36 लाख व राजस्व रु 0 11.37 लाख जमा होने की सम्भावना है ।
दिनांक 29.04.2022 को प्रवर्तन दल हरदोई द्वाराएलटी लाईन से 03 फेस की केबिल डायरेक्ट जोड़कर एलएमवी - 04 वी में 10 कि ० वा ० स्कूल एवं आवास दोनों में चोरी का विद्युत उपभोगकरते पाये जाने पर एपीटी हरदोई में अभियोग पंजीकृत कराया गया । डिस्काम के अंतर्गत थानों पर माह अप्रैल में कुल 3239 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा थानों द्वारा माह में 154 अभियोगों का निस्तारण किया गया जिसमें 28 सी ० एस ० व 126 एफ ० आर ० लगायी गयी । इसके अतिरिक्त माह में चेकिंग के दौरान सभी प्रवर्तन दलों द्वारा कस्बा गांव एवं मोहल्लों में लोगों को विद्युत चोरी न करने हेतु जागरूक किया गया तथा 29 बड़े बकायेदारों के मीटर उतरवाये गये एवं रुपये 8.50 लाख बकाया वसूली की धनराशि वसूल करने में सहयोग किया गया ।
केस्को डिस्काम कानपुर के अन्तर्गत प्रवर्तन दलों द्वारा माह में कुल 3287 परिसरों की चेकिंग की गयी जिसके सापेक्ष 1778 उपभोक्ताओं के विरुद्ध एफ 0 आई 0 आर 0 पंजीकृत करायी गयी , जिसमें 87 ऐसे उपभोक्ता थे जिनके द्वारा 05 कि ० वा ० के ऊपर की विद्युत चोरी की जा रही थी तथा 155 उपभोक्ताओं द्वारा संयोजन से अनियमितता करते पाये गये जिनके विरुद्ध सम्बन्धित खण्ड को रिपोर्ट प्रेषित की गयी । डिस्काम के अन्तर्गत प्रवर्तन दल केसा प्रथम द्वारा 03 केसा द्वितीय -02 केसा तृतीय- 03 , इटावा -01 , फर्रुखाबाद - 19 , कन्नौज - 26 , औरैया -01 , बांदा -01 , चित्रकूट - 06 , महोबा - 02 , हमीरपुर - 02 , झॉसी -16 , जालौन -04 , ललितपुर 01 कुल 87 उपभोगकर्ताओं द्वारा 05 कि ० वा ० से ऊपर की विद्युत चोरी करते पाये गये , जिनके विरुद्ध सम्बन्धित एपीटी थाने में एफआईआर पंजीकृत करायी गयी । प्रवर्तन दल चित्रकूट द्वारा पनौटी के परिसर की चेकिंग की गयी तोएलटी लाइन से डायरेक्ट 03 फेस केबिल डालकर 15 एचपी का मोटर लगाकर ( 12 कि ० वा ० ) अवैध रूप से एलएमवी -6 विधा में चोरी करते पाये गये , जिनके विरुद्ध सम्बन्धित थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया । केस्को डिस्काम के अन्तर्गत एपीटी थानों द्वारा माह अप्रैल -2022 में कुल 5116 एफआईआर पंजीकृत की गयी , जिसमें 283 अभियोगों में अन्तिम रिपोर्ट तथा 95 में आरोप पत्र मा ० न्यायालय प्रेषित किया गया । केस्को डिस्काम के अन्तर्गत प्रवर्तन दल द्वारा विद्युत चोरी की दर्ज कराये गये अभियोगों के सापेक्ष शमन रु 0 10.93 लाख व राजस्व रु ०46.68 लाख जमा होने की सम्भावना है ।
उपर्युक्त कार्यों के अतिरिक्त यू.पी.पी.सी.एल. विजलेंस द्वारा माह अप्रैल में कुल 4687 अभियोग की विवेचनाओं का निस्तारण किया गया । यू.पी. पी . सी . एल . के अभियन्तागण के साथ तालमेल बनाकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया गया , जिससे कानून प्रिय जनता को काफी संतोष की अनुभूति हुई तथा चोरी एवं अनियमितता बरतने वालों पर अंकुश लगा है । जन मानस व छवि में उ 0 प्र 0 पावर कारपोरेशन की साख अच्छी परिलक्षित हुई । उ ० प्र ० शासन के निर्देश के कम में भविष्य में भी यू ० पी ० पी ० सी ० एल ० विजलेंस ( सतर्कता ) इकाई द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही और ज्यादा प्रभावी ढंग से जारी रहेगी ।