गंगा हाॅफ मैराथन मे किया प्रतिभाग- खिलाड़ियों को मिला पुरूस्कार
मैराथन दौड का शुभारम्भ आयुक्त सहारनपुर मण्डल संजय कुमार व डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया
मुजफ्फरनगर। गंगा उत्सव के अन्तर्गत आज जानसठ से बैराज तक गंगा हाॅफ मैराथन (महिला-पुरूष) का आयोजन मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति सहारनपुर एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान मंे किया गया। गंगा हाॅफ मैराथन में महिलाओं की 18 किमी दौड तथा पुरूष वर्ग में 21 किमी की दौड का आयेाजन किया गया। मैराथन दौड का शुभारम्भ आयुक्त सहारनपुर मण्डल संजय कुमार व डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 31 जनपदों के लगभग 250 महिला पुरूष खिलाडियों से प्रतिभाग किया। जिसमें प्रतियोगिता के 10 स्थान प्राप्त दोनों वर्गो के खिलाडियों को आयुक्त सहारनपुर मण्डल संजय कुमार एवं डीआईजी द्वारा नगद पुरूस्कार देकर सम्मनित किया गया। प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाडियो को 51 हजार, द्वितीय को 35 हजार व तृतीय को 25 हजार एवं चतुर्थ से दसवें स्थान पर आने वाले खिलाडियों को 5 हजार प्रति खिलाडी पुरूस्कार दिया गया। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा सभी खिलाडियों एवं अधिकारियों को स्चच्छ गंगा अविरल गंगा के उददे्श्य को दृष्टिगत रखते हुए गंगा शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, नमामि गंगें के प्रतिनिधि अरविन्द राठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उ0प्र0 एथलेटिक संघ के उपाघ्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, प्र0 क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार व गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।