पंचायत चुनाव- शामली में वोटर लिस्ट पर काम शुरू, DM ने जारी किये निर्देश
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है डीएम शामली जसजीत कौर ने प्रेसनोट जारी कर वोटरलिस्ट के सम्बन्ध जारी किये निर्देश
शामली। यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। आज डीएम शामली जसजीत कौर ने एक प्रेसनोट जारी कर वोटर लिस्ट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग पत्र दिनांक 15 सितम्बर, 2020 द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 सपाठत संयुक्त प्रान्त पंचायतराज अधिनियम, 1947 की धारा में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) शामली एतद्द्वारा यह निर्देश देती हॅू कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का समय सारणी के अनुसार वृहद पुनरीक्षण-2020 के कार्यक्रम की आयोग द्वारा घोषणा निम्नानुसार की गई है।
कार्यक्रमः-
1-किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन की कार्यवाही बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को उनको कार्य क्षेत्र का आंवटन उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी देना तथा स्टेशनरी आदि का का वितरण उपयुक्त दोनों कार्यवाही पृथक-पृथक तथा समान्तर चलेगी।
अवधि-15 सितम्बर, 2020 से 30 सितम्बर, 2020 तक।
2-बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने की अवधि-01 अक्टूबर, 2020 से 12 नवम्बर, 2020 तक।
3-ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि-01 अक्टूबर, 2020 से 05 नवम्बर, 2020 तक।
4-ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जाॅच करने की अवधि-06 नवम्बर, 2020 से 12 नवम्बर, 2020 तक।
5-ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना। अवधि-13 नवम्बर, 2020 से 05 दिसम्बर, 2020 तक।
6-ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन। अवधि-06 दिसम्बर, 2020 तक।
7-ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण। अवधि-06 दिसम्बर, 2020 से 12 दिसम्बर, 2020 तक।
8-दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना। अवधि-06 दिसम्बर, 2020 से 12 दिसम्बर, 2020 तक।
9-दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण। अवधि-13 दिसम्बर, 2020 से 19 दिसम्बर, 2020 तक।
10-दावे और आपत्तियों का निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही। अवधि-20 दिसम्बर, 2020 से 28 दिसम्बर, 2020 तक।
11-निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन। अवधि-29 दिसम्बर, 2020 तक।