सौन्दर्यीकरण के नाम पर अवैध व्यापार कतई न हो- ADM
अपर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि तालाबों के सौन्दर्यीकरण के नाम पर मिट्टी का अवैध व्यापार कतई न हो
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी, संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज लघु सिंचाई विभाग शामली द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यों रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग, तालाब जीर्णाेद्वार कार्य एवं चेकडैम निर्माण कार्य की जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में राहुल कुमार, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग शामली द्वारा लघु सिंचाई विभाग द्वारा वर्तमान में कराये जा रहे कार्यों से अवगत कराया जो प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त जनपद में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापना हेतु भी लघु सिंचाई विभाग को लक्ष्य प्राप्त हुये है जिसके लिये स्थानों का चयन किया जा चुका है तथा अगामी वर्षों में वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों हेतु जिला तकनीकी समन्वय समिति की संस्तुति के उपरान्त उक्त सूची को मुख्यालय को प्रेषित किये जायेगे तथा शासन/मुख्यालय स्तर से स्वीकृति उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी को अटल भूजल योजना के अन्तर्गत पुराने 03 तालाब पर काम होना बताया गया।वही लघु सिंचाई विभाग द्वारा वर्षा जल संचयन एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत 04 तालाबों का जीर्णोद्धार इस वर्ष कराया जा रहा है।बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि तालाबों के सौन्दर्यीकरण के नाम पर मिट्टी का अवैध व्यापार कतई न हो। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी कार्यों की लिस्ट उपलब्ध कराये एवं खनन/मिटटी प्राप्त धन को एसडीएम के माध्यम से रजिस्टर नंबर 4 में सुरक्षित कराएं।
आयोजित बैठक में शैलेन व्यास, परियोजना निदेशक,डी०आर०डी०ए० शामली, आशीष चौधरी भूगर्भ जल विभाग, शरद कुमार, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, राहुल कुमार सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, प्रदीप कुमार जिला कृषि अधिकारी, दीपेन्द्र जायसवाल सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि मौजूद रहे।