संजय आर. भूसरेड्डी का अभियान-1,56,494 लीटर पकड़ी अवैध शराब
आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध शिकंजा कसा हुआ है
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध शिकंजा कसा हुआ है ऐसे लोगों पर आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही करने का काम कर रहा है। इसके तहत विगत माह अगस्त 2020 में प्रदेश भर में कुल 4952 मुकदमे में 1,56,494 लीटर अवैध शराब बरामद की तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 5,84,504 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 630 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजकर 85 वाहनों को जब्त करने का काम भी किया है। इसके साथ ही आबकारी दुकानों की सघन चेकिंग कराये जाने पर माह अगस्त 2020 में 39 दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामले विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने दी। उन्होंने बताया कि माह अगस्त, 2020 में कई जनपदों में महत्वपूर्ण अभियोग में पकडे गये। जनपद भदोही में थाना औराई के अन्तर्गत भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री के साथ 01 मारूति कार और 01 पिकअप वाहन जब्त किया गया। जनपद झांसी में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर 12 ड्रमों में 2400 ली0 रेक्टिफाइड स्प्रिट जब्त किया गया तथा चेकिंग के दौरान देशी शराब दुकान पर अवैध रूप से बनाये गये पौवे व अन्य सामान बरामद होने के कारण दुकान के विक्रेता और अनुज्ञापी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए दुकान के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। जनपद प्रयागराज में एक क्रेटा कार से 100 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया गया तथा 01 व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 02 अन्य फरार व्यक्तियों के विरूद्ध थाना शंकरगढ़ में मुदकमा पंजीकृत कराया गया। इसके अतिरिक्त 100ली0 स्प्रिट के साथ एक स्कार्पियो बरामद करते हुए तीन व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि जनपद बागपत में कुल 151 पेटी अवैध शराब, 150 ली0 अवैध स्प्रिट, भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामान के साथ 02 कार, 01 कैण्टर, 01 पिकअप और एक मोटर साइकिल जब्त किया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर में 215 पेटी अवैध निर्मित देशी शराब के साथ 01 क्वीड कार व 01 ट्रक बरामद किया गया। जनपद सहारनपुर में अवैध 5760 पौव्वे व 150 ली0 स्प्रिट, भारी मात्रा में नकली मदिरा बनाने की सामग्री सहित 01 ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गयी। इसी प्रकार जनपद हाथरस में 57 पेटी अवैध निर्मित शराब, 400 ली0 स्प्रिट तथा शराब बनाने की सामग्री व उपकरण तथा 01 वैगन आर कार के साथ 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि इसके साथ ही मथुरा जनपद में वाहनों की चेकिंग के दौरान 01 कैन्टर से हरियाणा राज्य निर्मित 530 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए वाहन चालक व एक अन्य को जेल भेजा गया। जनपद फिरोजाबाद में 01 कैन्टर और 02 पिकप से भारी मात्रा में नकली क्यू0आर0 कोड व लेबुल के साथ 50 ली0 के 200 कैनों में कुल 10,000 ली0 स्प्रिट बरामद की गयी। कानपुर नगर में 01 ट्रक से 500 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी। जनपद गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान 01 टाटा पिकप से 34 पेटी विदेशी मदिरा एवं 01 मारूती कार से 42 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गयी। रायबरेली जनपद में टाटा सफारी और महिन्द्रा पिकप से अवैध रूप से निर्मित देशी मदिरा के 4294 पौवे बरामद करते हुए 04 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। साथ ही दबिश में 73 पेटी अवैध शराबए 50 ली0 स्प्रिट एवं अन्य सामग्री बरामद कर 05 व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद अलीगढ़ में बोलेरो पिकप से 02 ड्रमों में 420 ली0 रेक्टीफाइड स्प्रिट बरामद कर 02 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।