कोविड महामारी में लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी - कलेक्टर
डीएम ने एसडीएम से पूछे जाने पर संतोषकजनक उत्तर पर मिलने पर उनके के विरूद्व प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 रोग के प्रति सजगता, संभावित रोगियों के चिन्हीकरण तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं आवश्यकता अनुसार औषधि वितरण हेतु पांच दिवसीय विशेष कोरोना अभियान चल रहा है। जो कि 9 मई तक चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए 2008 टीमें बनाई गई है जो 365836 घरों तक पहुंचेगी।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज शाहुपर ब्लाॅक के काकडा गांव में चलाये जा रहे विशेष अभियान का औचक निरीक्षण कर रही थी। उन्होने वहां उपस्थित टीम से संवाद स्थापित करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिये कि पूरी सतर्कता व सजगता से कार्य किया जाये। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि टीम को प्रत्येक संसाधन जैसे मास्क, सैनेटाईजर, गलब्स, किट, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाये। टीम द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास उपलब्ध संसाधनों का अभाव है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गई। एसडीएम से पूछे जाने पर संतोषकजनक उत्तर पर मिलने पर एसडीएम् के विरूद्व प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड महामारी में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। टीम द्वारा पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने पर्याप्त मात्रा में सभी सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाये।
जिलाधिकरी ने कहा कि विशेष अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम के सदस्य घर घर पहुंच कर कोविड-19 रोग से बचाव के उपाय ,रोग के पुराने एवं नए लक्षण के विषय में जन सामान्य को जागरूक करने के साथ कोविड-19 रोग के निकटवर्ती जांच एवं उपचार केंद्रों के विषय में जानकारी देंगे इसके साथ ही ऐसे लक्षण युक्त व्यक्तियों जिन्हें बुखार,खांसी इत्यादि के साथ सांस फूलने जैसे लक्षण प्रकट हो रहे हैं परंतु जिनकी अभी तक जांच नहीं हुई है तथा वे अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाने में सक्षम भी नहीं है या अकेले रहने वाले वृद्ध व्यक्ति ,ऐसे लोगों को वह टीम घर पर ही जाकर दवाइयों का वितरण करेगी।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने खतौली के जमुना विहार में बनाये गये कंटेनमेंट जोन में की की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि कंटेनमेंट जोन में टीम को लगाकर घर घर जांच की जाये। वहां पर सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु व्यवस्था सुनिश्चत की जाये। इस अवसर पर एसडीमए खतौली, तहसीलदार सहित समबन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।