लापरवाही - ड्यूटी से गायब रहने पर नायब तहसीलदार सस्पेंड
शुक्रवार को एक नायब तहसीलदार को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में जम्मू कश्मीर अनंतनाग में निलंबित कर दिया।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को अनंतनाग में एक नायब तहसीलदार को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया।
अनंतनाग के उपायुक्त पीयूष सिंगला ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग पूर्व (मट्टन) तहसील के नायब तहसीलदार रणबीरबोरा को ड्यूटी के दौरान लापरवाही के लिए निलंबित किया।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा,''ड्यूटी से गायब रहने पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया गया है।''
अनंतनाग के उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न सार्वजनिक कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पर नियमित रूप से निगरानी रखी जा रही है और अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
वार्ता