शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी- डीएम
मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील शामली के सभागार में आयोजित किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय करना सुनिश्चित करें, फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपने 80 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 05 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। और शेष शिकायतों के समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, तहसीलदार शामली सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा तहसील कैराना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम के समक्ष 51 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 04 शिकायत का निस्तारण किया गया।और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर एसडीएम कैराना सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा तहसील ऊन में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सीडीओ के समक्ष 36 शिकायतें आईं।प्राप्त शिकायतों में 02 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन,विजय शंकर सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।